पटाखे फोड़ने हैं तो किसी और राज्य जाएं… पटाखों पर बैन हटाने से SC का इनकार

नई दिल्ली. उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को दिल्ली-एनसीआर समेत कुछ राज्यों में पटाखों पर पूरी तरह लगी रोक में दखल देने से अभी इनकार कर दिया. भाजपा सांसद मनोज तिवारी की ओर से वकील शंशाक शेखर झा ने सुप्रीम कोर्ट के सामने यह मामला उठाया था. उन्होंने कहा कि दिल्ली-एनसीआर जैसे कुछ राज्यों ने पटाखों पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है. यहां तक की ग्रीन पटाखों की भी इजाज़त नहीं है.

इस पर शीर्ष अदालत ने कहा, “अगर कोई सरकार राज्य के स्थानीय हालात के मद्देनजर पटाखों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाती है, तो वो लगा सकती है. कोर्ट इसमें अपनी ओर से दख़ल नहीं देगा. अगर आप पटाखें छोड़ना ही चाहते हैं, तो ऐसे राज्य में जाइए, जहां पटाखों पर प्रतिबंध नहीं है.”

error: Content is protected !!