राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। जिले में फर्जी औषधि निरीक्षक (डीआई) बनकर ग्रामीण क्षेत्र के डॉक्टरों से रूपये साथ ही दवाइयाँ ऐंठने वाले 5 लोगों के गिरोह के सक्रिय होने की ख़बर मिली है। दैनिक पहुना को मिली जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव शहर से ग्राम सुकुल दैहान, मुसरा होते हुए डोंगरगढ़ शहर की ओर कल एक लक्झरी कार में 5 लोग फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर होने का परिचय देते हुए गांवों में दवाखाना चलाने वाले कुछ डॉक्टरों से लाखों की मांग करके हजारों रूपये वसूल कर ले गये हैं। इतना ही नहीं उनसे कुछ हजार की दवाइयॉं भी लेकर रफू चक्कर हो गये हैं। उन्होंने कतिपय डॉक्टरों के पूछने पर फर्जी आई कार्ड भी दिखाया। बाद में जब रायपुर पासिंग की इनकी स्विफ्ट कार, नम्बर को आरटीओ जाकर पता लगाया गया तो नहीं मिला, इससे उनके फर्जी होने के संदेह को और बल मिल गया हैं। उनमें से एक के पास काले रंग का बड़ा कैमरा भी था और एक व्यक्ति तो गार्ड के वेश में था बाकी सब ब्लेजर पहने थे। देखना यह है कि पुलिस इनका कब तक पर्दाफाश करती है।