बड़ा नाव हादसा; नदी में पलटी नाव, 16 बच्चे लापता

Boat capsizes in Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ. यहां बागमती नदी में एक नाव पलटने के बाद से 16 बच्चे लापता हैं. बताया जा रहा है कि इस नाव पर 33 बच्चे सवार थे जिनमें 17 बच्चों को बचा लिया गया है. घटना बागमती नदी के मधुपुर पट्टी घाट के पास घटी. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक ये बच्चे स्कूल जाने के लिए नाव में सवार हुए थे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से कहा कि जिला मजिस्ट्रेट सहित वरिष्ठ जिला अधिकारियों को दुर्घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘बचाव अभियान जारी है… मैंने संबंधित जिला मजिस्ट्रेट से मामले को तत्काल देखने के लिए कहा है. राज्य सरकार प्रभावित परिवारों को सभी सहायता प्रदान करेगी.’

मुजफ्फरपुर डीएम ने कहा है कि यह घटना आज सुबह 10.30-11 बजे के बीच की है. उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई हैं.

error: Content is protected !!