कबाड़ से जुगाड़ मॉडल प्रदर्शन मे अर्जुनी प्राथमिक शाला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

राजनादगॉव। 14 सितम्बर को शासकीय किसान उच्चतर माध्य. शाला अर्जुनी में जोन स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ गणित एवं विज्ञान मॉडल प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसके संकुल- अर्जुनी जोन के अंतर्गत आने वाले सभी संकुलों के प्राथ, एवं पूर्व माध्य शाला के शिक्षको द्वारा बनाये गये कबाड़ से जुगाड़ गणित एवं विज्ञान से संबंधित मॉडलो का प्रदर्शन किया गया।
इस प्रदर्शन में प्राथ· एवं माध्य. शाला के लिये दो अलग- अलग दल का गठन किया गया। उक्त प्रदर्शन में निर्णयल दल बने विज्ञान प्रदर्शन मानव शरीर में रक्त परिसंचरण शासकीय प्राथमिक शाला अर्जुनी को प्रथम स्थान प्रदान किया। प्रथम स्थान प्राप्त होने पर प्रधान पाठक  थानसिंह साहू ने आभार व्यक्त करते हुये अपने सहयोगी साथियो शांडिल सर, डालेश्वरी दिल्लीवार और संस्कार सिटी कालेज से आने वाले छात्राध्यापक, दुश्यत साहू, कल्पना रावटे एवं ममता कोसरिया को  बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया और बधाई दी। और साथ ही साथ इस  आयोजन को सफल बनाने के लिए संकुल समन्वयक माखन रात्रे ,हायर सेकेन्डी शाला के प्राचार्य श्रीमती विभा पाडे एवं  सहायक प्राचार्य  रमेश कुमार चौधरी एवं थानसिंह साहू के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।

error: Content is protected !!