Sports Desk. भारत के खिलाफ रविवार को होने वाले एशिया कप फाइनल (Asia Cup 2023) से पहले श्रीलंका (Sri Lanka cricket team) के लिए बुरी खबर सामने आई है. श्रीलंका का स्टार स्पिनर महीश तीक्षणा (Maheesh Theekshana) चोट के कारण भारत (IND vs SL) के खिलाफ खिताबी मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. तीक्षणा ग्रेड-3 हैमस्ट्रिंग इंजरी (Hamstring injury) की वजह से एशिया कप फाइनल से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह श्रीलंकाई टीम में ऑफ स्पिनर सहान अरचिगे (Sahan Arachchige) को शामिल किया गया है. ज्ञात हो कि तीक्षणा को पाकिस्तान (SL vs PAK) के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में दौरान हैमिस्ट्रिंग इंजरी हुई थी. उनके बाहर होने से लंकाई टीम को खिताबी मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगया है, क्योंकि वह टीम के प्रमुख्य स्पिन गेंदबाज हैं.
बता दें कि, तीक्षणा ने मौजूदा एशिया कप के पांच मैचों में आठ विकेट चटकाए है. भारत के खिलाफ सुपर-4 मैच में इस ऑफ स्पिनर ने 41 रन देकर एक विकेट लिया था. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने तीक्षणा की चोट को लेकर कहा है कि इस स्पिनर के स्कैन से उनकी मांसपेशियों की चोट की पुष्टि है और इसलिए एशिया कप फाइनल के लिए वह उपलब्ध नहीं रहेंगे. उनकी जगह टीम में ऑफ स्पिनर अरचिगे को शामिल किया गया है. गुरुवार को पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के लिए नई गेंद से गेंदबाजी करते हुए तीक्षणा ने अपने पांच ओवरों में 14 रन दिए और मोहम्मद नवाज को पविलियन का रास्ता दिखाया. उनको यह चोट पारी के 34वें ओवर की 5वीं गेंद पर बाउंड्री के पास क्षेत्ररक्षण के दौरान लगी थी. इसके बाद वह काफी दर्द में नजर आए थे.