नालों का शुद्ध किया पानी सिंचाई के आ रहा काम, फर्टिलाइज़र केक से बढ़ेगी जमीन की उर्वरा शक्ति
राजनांदगांव (पहुना)। शासन की महती जल आवर्द्धन योजना का लाभ शहर वासियों को ही नहीं मिलेगा, अपितु गांवों के किसान भी उससे लाभान्वित होंगे। घर-घर मीटर लगाकर पीने का पानी इस करीब दो सौ करोड़ योजना से आपूर्ति की जायेगी। इसके अलावा 12 करोड़ रूपये की लागत से शहर के मोहड़ वार्ड क्रमांक 49 में सीवर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी बना है वहां शहर के नालों का गंदा पानी साफ करके नदी में छोड़ा जा रहा है जो कि फसलों की सिंचाई के काम आ रहा है। उसी संयंत्र के एक हिस्से में फर्टिलाइज़र केक भी बनेगा। जल शुद्धिकरण का काम तो गत अगस्त से शुरू हो चुका है, लेकिन फर्टिलाइज़र केक बनना भी अगले एक-दो माह में शुरू हो जायेगा। इसके बारे में दिल्ली से आये मिशन के अधिकारी विकास मेगी से लेकर संयंत्र के सुपर वाइज़र मो. आलम तक ने विस्तार से जानकारी दी है। देखें दैनिक पहुना की ग्राऊंड जीरो से रिपोर्ट।