Rajasthan News: दौसा. नेशनल हाइवे 21 के समीप नांगल बैरसी रोड पर शनिवार सुबह पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी तथा तस्कर भागते हुए गड्ढे में गिरने से घायल हो गए.
तीनों आरोपियों को दबोचकर पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा व चार जिंदा व एक खाली कारतूस भी बरामद किया गया. पुलिस के अनुसार नांगल बैरसी की तरफ नाकाबंदी के दौरान देर रात करीब डेढ़ बजे एक ट्रक आता दिखा. पुलिस जब नजदीक पहुंची तो आरोपियों ने फायर कर दिया. जवाब में पुलिस ने भी फायर किया. इस पर आरोपी गाड़ी में बैठकर भागने लगे तो उनका वाहन गड्ढे में फंस गया. आरोपी गाड़ी से उतरकर खेतों में भाग गए. सुबह तलाशी के दौरान खेतों से आरोपियों ने फिर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी साजिद मेव के पैर में गोली लगी.
सदर थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि आरोपी हरियाणा के पलवल जिला निवासी साजिद मेव, मोहम्मद रईस व मोहम्मद इरफान को गिरफ्तार किया है. चौथे आरोपी कैंटर चालक को तलाश किया जा रहा है. कैंटर में चार गाय मिली, जिनको गोशाला भिजवाया गया.