वैरिएंट्स और कलर ऑप्शन (Citroen C3 Aircross)
कार निर्माता नई सी3 एयरक्रॉस को 5-सीटर और 7-सीटर लेआउट में तीन वैरिएंट्स – यू, प्लस और मैक्स के ऑप्शन के साथ पेश कर रहा है. इसके सेवल सीटर फ्लेक्सि प्रो वर्जन के लिए कस्टमर्स को 35,000 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करना होगा. यह पोलर व्हाइट, प्लैटिनम ग्रे, कॉस्मो ब्लू और स्टील ग्रे सहित सिंगल और डुअल-टोन कलर ऑप्शंस की एक रेंज के साथ उपलब्ध है. जबकि, डुअल-टोन शेड्स में प्लैटिनम ग्रे रूफ के साथ पोलर व्हाइट, पोलर व्हाइट रूफ के साथ प्लैटिनम ग्रे, पोलर व्हाइट रूफ के साथ कॉस्मो ब्लू, कॉस्मो ब्लू रूफ के साथ पोलर व्हाइट, पोलर व्हाइट रूफ के साथ स्टील ग्रे और कॉस्मो ब्लू रूफ के साथ स्टील ग्रे जैसे रंग शामिल हैं.
इंजन
Citroen C3 Aircross में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 109bhp और 190Nm जनरेट करता है. ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आता है. हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कंपनी आगे चलकर इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी दे सकती है. इस एसयूवी का ARAI प्रमाणित माइलेज 18.5 किमी प्रति लीटर है.
फीचर्स
C3 एयरक्रॉस में 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, दो ट्वीटर के साथ चार स्पीकर, मैनुअल एसी, रूफ पर लगे रियर एसी वेंट, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, टायर प्रेशर मॉनिटर, कीलेस एंट्री, वॉशर के साथ रियर वाइपर, रियर डिफॉगर और मैनुअल आईआरवीएम जैसे फीचर्स हैं.
यह कॉम्पैक्ट सेगमेंट में तीन रो वाली सीटिंग के साथ पहली SUV है. इसका मुकाबला Hyundai की Creta, Kia की Seltos और Maruti Suzuki की Grand Vitara से होगा.