हडकंप: नवी मुंबई के एक स्कूल में 16 छात्र कोरोना संक्रमित, भवन को सील कर किया जा रहा सैनिटाइज

मुंबई। बड़ी खबर नवी मुंबई से आ रही है। यहां के एक स्कूल में 16 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह मामला नवी मुंबई के घनसोली स्कूल का है। सभी संक्रमित बच्चों को स्थानीय कोविड देखभाल केंद्र में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जिला प्रशासन की अनुमति के बाद स्कूल खोला गया था। स्कूल में पचास फीसदी से ज्यादा बच्चे आ रहे थे। इसी दौरान शुक्रवार को 16 बच्चों में बुखार, खांसी समेत कोरोना के लक्षण दिखे। जांच कराने पर 16 बच्चों में कोरोना की पुष्टि हुई है। घटना के बाद स्कूल प्रबंधन से लेकर बच्चों के परिवारों में हड़कंप मचा हुआ है।

नवी मुंबई नगर निगम के अनुसार, सभी बच्चे कक्षा आठ से लेकर 11वीं तक के हैं। नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि छात्रों में से एक का पिता 9 दिसंबर को कतर से नवी मुंबई पहुंचा था। छात्र का परिवार घनसोली के गोठीवली इलाके में रहता है। छात्र के पिता का कोविड टेस्ट किया गया तो उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई, लेकिन 11वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। छात्र इसके बाद भी स्कूल आ रहा था। आशंका है कि इस छात्र के कारण ही अन्य छात्र भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

error: Content is protected !!