आज मुंबई में मेटा की दूसरी एनुअल कनवर्सेशन कॉन्फ्ररेंस आयोजित हुई है। इस मीटिंग में कंपनी ने वॉट्सऐप यूजर्स के लिए तीन नए फीचर फ्लोज, पेमेंट और मेटा वेरिफाइड को पेश किया है।
WhatsApp Flows फीचर क्या है
WhatsAppFlows फीचर के साथ बिजनेस अकाउंट में यूजर को मेन्यू और फॉर्म क्रिएट करने की सुविधा मिलेगी।
इस फीचर की मदद से कस्टमर यूजर को बिना चैट लीव किए ऐप पर बने रहने के साथ ही फॉर्म फिल करने और मेन्यू चेक करने की सहूलियत रहेगी।Flows का इस्तेमाल आने वाले हफ्तों में WhatsApp Business Platform के साथ किया जा सकेगा।
WhatsApp Payment फीचर क्या है
मेटा ने वॉट्सऐप बिजनेस के लिए WhatsApp Payment फीचर को लाने का एलान किया है। इस फीचर की मदद से यूजर चैट पर बने रहने के साथ ही सर्विस के लिए पेमेंट भी कर सकेगा। भारतीय यूजर्स किसी भी आइटम को अपने कार्ट में एड करने के बाद इसके लिए सपोर्टेड यूपीआई ऐप के जरिए साथ के साथ पेमेंट कर सकेंगे।
मेटा वेरिफाइड फीचर क्या है
दरअसल, मेटा वेरिफाइड फीचर के साथ बिजनेस अकाउंट यूजर को मेटा का वेरिफिकेशन मिल सकेगा। इस वेरिफिकेशन के साथ कस्टमर यूजर को बिजनेस की पहचान करने में सुविधा मिलेगी। मेटा वेरिफिकेशन के लिए बिजनेस को उनकी प्रमाण देना होगा।