दिल्ली में जैसे ही कोविड 19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के केस बढ़ने शुरू हुए हैं, उससे निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने कमर कस ली है. सरकार ने 4 प्राइवेट अस्पतालों सर गंगा राम अस्पताल, मैक्स (साकेत), फोर्टिस (वसंत कुंज) और बत्रा अस्पताल (तुगलकाबाद) को कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के लिए डेडीकेटेड अस्पताल के रूप में परिवर्तित किया है.
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में जैसे ही कोविड 19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के केस बढ़ने शुरू हुए हैं, उससे निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने कमर कस ली है. सरकार ने 4 प्राइवेट अस्पतालों सर गंगा राम अस्पताल, मैक्स (साकेत), फोर्टिस (वसंत कुंज) और बत्रा अस्पताल (तुगलकाबाद) को कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के लिए डेडीकेटेड अस्पताल के रूप में परिवर्तित किया है.
LNJP अस्पताल समेत दिल्ली के कुल 5 अस्पताल अब ओमिक्रॉन वेरिएंट का इलाज मुहैया कराएंगे. दिल्ली में हर रोज ओमिक्रॉन के नए मरीज बढ़ रहे हैं, नए वैरिएंट के अब तक 22 केस सामने आ चुके हैं.