आगे उन्होंने कहा, जुमलेबाजों की पार्टी है हर चीज में जुमलेबाजी करते हैं. सही बात पर आते नहीं है, जब से उनकी सरकार बनी है जुमलेबाजी से शुरू हुई है. 15 लाख से शुरू हुई और आज फिर यह बिल लेकर आए हैं. इसका औचित्य आज के दिन समझ से परे है. पांच राज्यों का चुनाव के साथ ही लोकसभा चुनाव है. यह कम से कम 2029 में लागू होगा. हमारे देश की महिलाओं को धोखे में रखा है हम पहले से कहते हैं.
कांग्रेस के अलग-अलग कमेटियों की बैठक को लेकर भी कुमारी शैलजा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, हमारी कमेटी बनी हुई है. सभी समितियां अपना-अपना काम कर रही हैं. कोर कमेटी को जानकारी देंगे और आने वाले समय में सभी समितियों का काम बढ़ेगा. इसी बात को देखते हुए सभी कमेटियों से बातचीत करेंगे.
वहीं पितृ पक्ष के पहले भाजपा की दूसरी सूची जारी होने पर कुमारी सैलजा ने कहा, हमारा शुभ दिन हर दिन को मानते हैं. चुनाव की प्रक्रिया है, जब समय आए तो सही समय में लिस्ट जारी कर दी जाएगी. पहले निकालने की हमारी इच्छा थी, कई कार्यक्रम इस बीच में आए. चर्चा अभी भी चल रही है, समय आने पर घोषणा हो जाएगी.