लालबाग थाना पुलिस की सफलता
राजनांदगांव (पहुना)। शहर स्थित लालबाग ग्रामीण थाना पुलिस ने स्थानीय अटल आवास पेंड्री के 4 आरोपियों को आज पकड़कर न्यायालय पेश किया। इनमें से एक आरोपी के नाबालिग होने पर हिरासत में लेकर उसे बाल न्यायालय भेजा गया है।
लालबाग थाना पुलिस से मिली खबर के मुताबिक जिले के चिचोला क्षेत्र के गांव भरकाटोला निवासी 40 वर्षीय मंशाराम चंद्रवंशी पिता शत्रुहन चंद्रवंशी ने रिपोर्ट लिखाई थी कि उसकी 10 हजार की रियलमी कंपनी की मोबाइल को ट्रांसपोर्ट नगर से उनकी मोटर साइकिल की डिग्गी से चुरा लिया गया है। घटना कल शाम की है। इस पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 528/21 धारा 379, 34 भादवि कायम कर पहचान कर लिये गये आरोपी सोनू साइमन और हेमंत यादव दोनों निवासी अटल आवास पेंड्री को आज गिरफ्त में लिया गया। उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया गया है। इसी प्रकार डोंगरगांव थाना क्षेत्र के गांव जंतर निवासी प्रार्थी त्रिभुवन कुमार नादेश्वर पिता नूतन नादेश्वर उम्र 20 वर्ष ने रपट लिखाई कि उसकी रेडमी 9 प्रो कंपनी की मोबाइल कीमत 15 हजार को उसकी मोटर साइकिल की डिग्गी से पार कर दिया गया है। मोटर साइकिल रेवाडीह में शराब दुकान के पास खड़ी थी। रिपोर्ट पर आरोपी विजय भांडेकर उम्र 20 वर्ष और एक नाबालिग लड़के दोनों अटल आवास पेंड्री को अपराध क्रमांक 529/21, धारा 379 भादवि के तहत न्यायिक अभिरक्षा में लिया गया है।