नई दिल्ली. घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को एक बार फिर से कोहराम मचा. यह लगातार चौथा कारोबारी सत्र था जबकि बाजार में गिरावट दिखी. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Sensex) में 221.09 अंक यानी 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 66,009.15 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 69 अंक यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 19674.30 के स्तर पर बंद हुआ.
शुक्रवार के कारोबार में Power Grid, Asian Paints, Coal India, NTPC और HDFC Life निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं HDFC Bank, UltraTech, DRL और Wipro निफ्टी के टॉप लूजर रहे.
गुरुवार को भी लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
बीते कारोबारी दिन कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 570.60 अंक यानी 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 66,230.24 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 159.10 अंक यानी 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ 19742.30 के स्तर पर बंद हुआ था.