गुंडे व निगरानी बदमाशों को शांति पूर्ण रहने एसपी ने दी चेतावनी

धमतरी। जिले में बीते कुछ दिनों से आपराधिक घटनाक्रम बढ़ गये हैं. ज्यादातर मामले चाकूबाजी और नशाखोरी के बाद मारपीट के सामने आ रहे हैं. पिछले दिनों दोनर में स्कूली बच्चों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद पुलिसिंग व्यवस्था को लेकर लोगों में नाराजगी भी देखने को मिली थी. जिसके बाद अब धमतरी पुलिस ने धरपकड़ अभियान शुरू किया है. पुलिस ने 70 से अधिक गुंडा बदमाशों को थाना लाकर चेतावनी दिया है कि वे सुधर जाएं और शांतिपूर्ण तरीके से रहें.

धमतरी एसपी प्रशांत ठाकुर ने आगामी विधानसभा चुनाव और त्योहारी सीजन को देखते हुए शहर में शांति कायम रखने जरूरी कदम उठाए हैं. धमतरी एसपी के निर्देश पर पुलिस की संयुक्त टीम और सायबर सेल द्वारा गुंडे, बदमाशों पर नकेल कसने धरपकड़ अभियान चलाया गया. धरपकड़ अभियान के तहत 70 से अधिक गुण्डे बदमाशों ने सिटी कोतवाली थाना में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. थाना पहुंचे बदमाशों को समझाइश दी गई कि वे अपराधों से दूर रहें और शांति पूर्वक अपने परिवार के साथ जीवन यापन करें. पुलिस ने कुछ गुंडा बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई कर जेल भी भेजा है.

error: Content is protected !!