राजनांदगांव (पहुना)। जैन प्रीमियर लीग के सिज़न-3 का रंगारंग आगाज़ शुक्रवार को हो गया है। शहर की चर्चित इस प्रतियोगिता में पहले ही दिन चार मुक़ाबले खेले गए। इन मुक़ाबलों में सोनराज तिलाेकचंद ज्वेलर्स, कोटड़िया सुपर किंग्स, अंगूठी ज्वेलर्स व रोहित रियलिटी ने अपने-अपने मुक़ाबलों में जीत दर्ज की। जबकि आज भी चार क्रिकेट मैच खेले जाने हैं।
उल्लेखनीय है कि शहर में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए जैन स्पोर्ट्स एंड वेलफेयर ग्रुप द्वारा जेपीएल का आयोजन बीते तीन साल से होता आया है। इस बार प्रतियोगिता को और भव्य बनाया गया है। प्रतियोगिता के पहले दिन ओपनिंग सेरेमनी में सकल जैन संघ अध्यक्ष नरेश डाकलिया, समाजसेवी दानमल पोरवाल, राजनांदगांव जिला क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष सुशील कोठारी, डॉ गंभीर कोटडिया, समाजसेवी रमेश जैन, रजिस्ट्रार प्रियंका श्रीरंगे, सन सिटी अध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, जेपीएल स्पॉन्सर महावीर ग्रुप विनोद बोहरा, चैंबर ऑफ कॉमर्स आनंद चोपड़ा, टीम स्पॉन्सर ललित मनीष भंसाली, टीम स्पॉन्सर मनोज गोलछा, टीम स्पॉन्सर राजकुमार बैद,टीम स्पॉन्सर शिखर बैद, शामिल हुए।
मिले आकर्षक पुरुस्कार
प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गए मैच में शानदार प्रदर्शन करने पर निखिल जैन, सोमिल कोटड़िया, अंशुल कांकरिया और रोहित पारख को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा मोस्ट इनरजैटिक फैन का पुरुस्कार संतोष गोलछा व संजना बोहरा को दिया गया। इधर आज प्रतियोगिता में ललित भंसाली 11 का मुकाबला महावीर इंडियंस के साथ हैं, इसी तरह चंदू मोबाईल विरुद्ध प्रतीक चैलेंजर्स, तीसरा मैच विश्वास ज्वेलर्स विरुद्ध कोटड़िया सुपर किंग्स व चौथा मैच सोनराज तिलाेकचंद ज्वेलर्स विरुद्ध राेहित रियलिटी के मध्य खेला जाएगा।