Asian Games Hangzhou Day 5 Updates: चीन के हांगझोउ में जारी एशियाई खेलों (Asian Games Hangzhou) में भारत का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. हांगझोउ में जारी एशियाई खेलों में भारत ने अब तक कुल 25 मेडल अपने नाम कर लिए हैं, जिनमें 6 गोल्ड, 8 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.
टेनिस में गोल्ड की तैयारी
भारत को टेनिस में गोल्ड मेडल मिल सकता है. रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी पुरुष डबल्स के फाइनल में पहुंच गए हैं. इससे भारतीय जोड़ी अब गोल्ड मेडल के लिए भिड़ेगी. रामकुमार-साकेत ने सेमीफाइनल में कोरियाई जोड़ी को 6-1, 6-7, 10-0 (सुपर टाई ब्रेक) से मात दी.
घुड़सवारी में भारत को पहला ब्रॉन्ज
एशियन गेम्स में भारत को 25वां मेडल घुड़सवारी में मिला. ड्रेसेज इंडिविजुअल इवेंट में अनुश अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. अनुश एशियन गेम्स में घुड़सवारी की ड्रेसेज इंडिविजुअल इवेंट में पदक जीतने वाले पहले भारतीय भन गए हैं.
शूटिंग में गोल्ड
10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवाल की तिकड़ी ने गोल्ड मेडल जीता है. भारत का यह छठा गोल्ड मेडल है. भारत की पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता जबकि देश के दो निशानेबाज व्यक्तिगत वर्ग के फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे. सरबजोत सिह, अर्जुन सिंह चीमा और शिव नरवाल ने बेहद करीबी मुकाबले में चीन की टीम को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया और भारत को निशानेबाजी में चौथा स्वर्ण पदक दिलाया. भारतीय निशानेबाज मौजूदा खेलों में अब तक चार स्वर्ण, चार रजत और पांच कांस्य पदक जीत चुके हैं. भारतीय तिकड़ी ने क्वालीफिकेशन में कुल 1734 अंक जुटाए जो चीन की टीम से एक अधिक है. चीन को रजत जबकि वियतनाम (1730) को कांस्य पदक मिला. सरबजोत और अुर्जन ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में भी जगह बनाई और वे व्यक्तिगत पदक की दौड़ में भी बने हुए हैं.
🥇GOLD STRIKE at #AsianGames2022!
🇮🇳's Men's 10m Air Pistol Team – Sarabjot Singh, Shiva Narwal, and Arjun Singh Cheema – clinches GOLD! 🇮🇳🏆 adding to India's stellar shooting success at the games. 🌟👏
Many Congratulations to the amazing trio🔥⚡#Cheer4India#JeetegaBharat… pic.twitter.com/cBkmJigM5B
— SAI Media (@Media_SAI) September 28, 2023
रोशिबिना देवी को सिल्वर मेडल
इससे पहले वुशु में रोशिबिना देवी को सिल्वर मेडल मिला. नाओरेम रोशिबिना देवी ने एशियाई खेलों की महिला 60 किग्रा वुशु सांडा फाइनल में स्थानीय दावेदार वू शियाओवेई के खिलाफ 0-2 की शिकस्त के साथ रजत पदक जीता. रोशिबिना को गत चैंपियन शियाओवेई के खिलाफ जूझना पड़ा और उन्होंने चीन की खिलाड़ी को अच्छी शुरुआत करने का मौका दिया. जजों ने दो दौर के बाद शियाओवेई को विजेता घोषित किया. चीन की खिलाड़ी पहले दौर से ही आक्रामक दिखी और उन्होंने रोशिबिना को गिराकर अंक बनाए. मणिपुर की खिलाड़ी ने वापसी करते हुए शियाओवेई का पैर पकड़कर उन्हें सीमा रेखा से बाहर करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रही जिससे चीन की खिलाड़ी ने 1-0 की बढ़त बनाई. दूसरे दौर में चीन की खिलाड़ी ने रोशिबिना के शरीर के ऊपरी हिस्से पर प्रहार से अंक जुटाया और जीत दर्ज की. रोशिबिना ने 2018 में जकार्ता खेलों में कांस्य पदक जीता था.
REMARKABLE ROSHIBINA🥈🌟
Roshibina won a sparkling Silver medal in the Wushu women’s 60 kg category at the #AsianGames2022
Interestingly, Roshibina upgraded the color of her medal from bronze, which she won in 2018, Jakarta AG, to Silver this time.🔥🫡
Kudos, champ!… pic.twitter.com/5uygAMK8Ta
— SAI Media (@Media_SAI) September 28, 2023
भारत की झोली में अब तक 24 मेडल
हांगझोउ में जारी एशियाई खेलों में भारत ने अब तक कुल 24 मेडल अपने नाम कर लिए हैं. भारत के खाते में अब तक 6 गोल्ड, 8 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.
स्क्वाश टीम ने पदक पक्का किया
भारतीय महिला स्क्वाश टीम ने गुरुवार को मलेशिया के खिलाफ अपने अंतिम पूल बी मैच में 0-3 की एकतरफा हार के बावजूद सेमीफाइनल में जगह बनाकर पदक पक्का किया. मलेशिया और भारत ने पूल में शीर्ष दो स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई और अपने पदक पक्के किए. स्क्वाश में सेमीफाइनल में हारने वालों को भी कांस्य पदक मिलता है. भारत के लिए सबसे पहले जोशना चिनप्पा उतरीं जिन्हें सिर्फ 21 मिनट में मलेशिया की सुब्रमण्यम सिवसंगारी के खिलाफ 6-11, 2-11, 8-11 से हार का सामना करना पड़ा.
MEDAL ASSURED- WOMEN'S SQUASH TEAM🇮🇳
India gave their all in a fierce battle against Malaysia in their Group A match which ended 0-3 in favor of Malaysia
But here's the exciting part — With 3️⃣ wins from 4️⃣ matches, #TeamIndia will play undefeated Hong Kong in the semis… pic.twitter.com/YnVfpppntb
— SAI Media (@Media_SAI) September 28, 2023
तन्वी खन्ना को हार झेलनी पड़ी
दूसरे मुकाबले में तन्वी खन्ना को 2-1 की बढ़त बनाने के बावजूद राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता एइफा बिंटी अजमान के खिलाफ 9-11, 11-1, 7-11, 13-11, 11-5 से हार झेलनी पड़ी. मुकाबले के अंतिम मैच में 15 साल की अनाहत सिंह को मलेशिया की राशेल मेइ के खिलाफ 7-11, 7-11, 12-14) से हार मिली. भारत ने इससे पहले अपने शुरुआती तीन मुकाबलों में पाकिस्तान, नेपाल और मकाऊ को 3-0 के समान अंतर से हराया था.
पांचवें दिन इन इवेंट्स पर होंगी नजरें
कलात्मक जिमनास्टिक:
प्रणति नायक – महिला वॉल्ट फाइनल (पदक स्पर्धा)
बैडमिंटन:
भारत बनाम मंगोलिया – महिला टीम (प्री-क्वार्टर)
मुक्केबाजी:
जैस्मीन बनाम गजवान अशौर – महिला 60 किग्रा (प्री-क्वार्टर)
दीपक बनाम टोमोयो त्सुबोई – पुरुष 51 किग्रा (प्री-क्वार्टर)
निशांत देव बनाम फुओक तुंग बुई – पुरुष 71 किग्रा (प्री-क्वार्टर)
ब्रिज:
पुरुष, महिला और मिश्रित टीम (राउंड-रॉबिन)
साइकिलिंग:
नीरज कुमार – पुरुषों की ऑम्नियम स्क्रैच रेस (क्वार्टरफाइनल)
डेविड बेकहम – पुरुषों की स्प्रिंट (क्वार्टरफाइनल)
घुड़सवारी:
हृदय छेदा और अनुष अग्रवाला – ड्रेसेज व्यक्तिगत फ्रीस्टाइल राउंड (पदक स्पर्धा)
फुटबॉल:
भारत बनाम सऊदी अरब – पुरुष (प्री-क्वार्टर)
गोल्फ: प्रणवी उर्स, अवनी प्रशांत और अदिति अशोक – महिला व्यक्तिगत और टीम (राउंड 1)
अनिर्बान लाहिड़ी, एसएसपी चौरसिया, खालिन जोशी और शुभंकर शर्मा – पुरुष टीम (राउंड 1)
हॉकी:
भारत बनाम जापान – पुरुष (पूल मैच)
निशानेबाजी :
अर्जुन सिंह चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवाल – 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत (क्वालीफिकेशन और टीम फाइनल)
अनंत जीत सिंह नरूका और गनेमत सेखों – स्कीट मिश्रित टीम (क्वालीफिकेशन)
10 एयर पिस्टल फाइनल (पदक स्पर्धा)
स्कीट मिश्रित टीम (कांस्य और स्वर्ण पदक मैच)
स्क्वाश:
भारत बनाम मलेशिया – महिला टीम (ग्रुप चरण)
भारत बनाम नेपाल – पुरुष (ग्रुप स्टेज)
तैराकी :
आर्यन नेहरा और कुशाग्र रावत – पुरुषों की 800 मीटर फ्रीस्टाइल फास्ट हीट (पदक स्पर्धा)
शिवांगी सरमा – महिलाओं की 50 मीटर फ्रीस्टाइल हीट
वीरधवल खाड़े – पुरुषों की 50 मीटर बटरफ्लाई हीट
4×100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले हीट – पुरुष और महिला
4×200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले हीट – महिला
टेबल टेनिस :
श्रीजा अकुला बनाम सोंगग्योंग प्योन – महिला एकल (राउंड 32)
मनिका बत्रा बनाम नबीता श्रेष्ठ – महिला एकल (राउंड 32)
मानुष शाह और विकास ठक्कर बनाम मोहम्मद इस्माइल और मूसा अहमद – पुरुष युगल (राउंड 32)
शरत कमल और जी साथियान बनाम मनलाईजर्गल मुंख-ओचिर और सेर-ओड गंगुयाग – पुरुष युगल (राउंड 32)
सुतीर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी बनाम जौरेश अकाशेवा और अनास्तासिया लावरोवा – महिला युगल (राउंड 32)
शरत कमल बनाम मोहम्मद इस्माइल – पुरुष एकल (राउंड 32)
श्रीजा अकुला और दीया चिताले बनाम नगोक ट्राई माई और नगा गुयेन – महिला युगल (राउंड 32)
वुशु :
रोशिबिना देवी नारोएम बनाम वू जियाओवेई – महिला 60 किग्रा फाइनल (स्वर्ण पदक स्पर्धा)