साढ़े पांच सौ से ज्यादा रहे अनुपस्थित, दूसरी पाली में 27 केंद्रों में 931 परीक्षर्थी बैठ सकेंगे
राजनांदगांव (पहुना)। समन्वय केंन्द्र शासकीय दिग्विजय कॉलेज अंतर्गत शहर के विभिन्न स्कूल-कॉलेज में बनाये गये परीक्षा केंद्रों में आज संयुक्त भर्ती परीक्षा आयोजित हो रही है। दो पाली में होने वाली इस एक्ज़ाम की पहली पाली में कुल 4488 परीक्षार्थी के मुक़ाबले उपस्थिति 3929 की रही। इस तरह 559 अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र जेएमजे, नवजीवन, देवानंद जैन स्कूल, रॉयल किड्स कॉन्वेंट, गुरू नानक स्कूल, वाइडनर, जेएलएम गायत्री, वेसलियन इंग्लिश मीडियम, नीरज पब्लिक, पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी, महारानी लक्ष्मी बाई, बल्देव प्रसाद मिश्र, सर्वेश्वर दास स्कूल, साईंस कॉलेज, कमला कॉलेज और दिग्विजय कॉलेज को बनाया गया था। पहले सत्र की परीक्षा सुबह 9 बजे से सवा बारह बजे तक आयोजित हुई। अब दूसरे सत्र की परीक्षा 27 केंद्रों में दोपहर 2 बजे से होगी, जिसमें 931 परीक्षार्थियों के बैठने की अनुमति है।