Upcoming Suv Cars : देश की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री लगातार नए-नए प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग के साथ गुलजार हो रही है. आने वाले दिनों में घरेलू बाजार के अंदर कई नए कार मॉडल पेश किए जाएंगे. अपने इस लेख में हम आपके लिए टॉप-3 अफोर्डेबल कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हे निकट भविष्य में पेश किया जाना है. हमारी इस लिस्ट में एक EV भी शामिल है.
आइए जानते हैं लॉन्च होने वाली एसयूवी के बारे में (Upcoming Suv Cars)
Tata Punch EV
टाटा पंच ईवी 2023 9Tata Punch EV) के त्योहारी सीजन के दौरान, संभावित रूप से अक्तूबर या नवंबर में लॉन्च होने वाली है. यह इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी टाटा के जेनरेशन-2 ईवी प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है और इसमें दो बैटरी पैक विकल्प और विभिन्न चार्जिंग सॉल्यूशन पेश किए जाने की उम्मीद है. इसमें सेंटर में इल्यूमिनेटेड लोगो के साथ टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एक बड़ा 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगी, जो कि मिड-लेवल वैरिएंट में 10.25-इंच यूनिट हो सकती है. यह भारत में सनरूफ के साथ आने सबसे सस्ती कारों में से एक हो सकती है.
Hyundai Exter EV
हुंडई एक्सटर ईवी की भी टेस्टिंग शुरुआती चरण में है और इसके 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है. यह इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में सीधे टाटा पंच ईवी के साथ होगा. रिपोर्टों से पता चलता है कि एक्सटर ईवी 25kWh से 30kWh तक का बैटरी पैक मिल सकता है, जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 300 से 350 किमी की रेंज प्रदान कर सकती है. इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव होने की उम्मीद है, जबकि इंटीरियर लेआउट और स्पेसिफिकेशन आईसीई एक्सटर से काफी मिलती-जुलती होंगी.
Toyota Taisor
टोयोटा टैसर अगले कुछ महीनों में माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में डेब्यू करने के लिए तैयार है. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर आधारित, इसमें टोयोटा की ग्रिल और संशोधित बंपर जैसे कॉस्मेटिक अंतर होंगे. फीचर्स लिस्ट फ्रोंक्स के जैसी ही होगी, जिसमें वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ओटीए अपडेट, वॉयस असिस्टेंट क्षमताएं, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, रियरव्यू कैमरा, फास्ट यूएसबी चार्जिंग स्लॉट और 6 एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं. इसमें वही 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0-लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और AMT गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलेगा.
New Gen Hyundai Venue
अगली पीढ़ी की Hyundai Venue को कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड मिलने की उम्मीद है. कोडनेम प्रोजेक्ट Q2Xi के साथ ये कंपनी की तालेगांव फैसिलिटी में निर्मित पहला हुंडई मॉडल होगा. हालांकि कंपनी की ओर से 2025 Hyundai Venue को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.