सद्गुरु रितेश्वर महाराज ने किया महिला आरक्षण का समर्थन, कहा- जल्द लागू की जाए

 रायपुर। सद्गुरु रितेश्वर महाराज ने महिला आरक्षण का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति हमेशा नारी को पूज्यनीय मानी जाती है. उनको स्थान दिया जा रहा है, यह सुखद अनुभूति है. प्रत्यक्ष राजनीति और समाज सेवा में आगे आएंगी. यह जितनी जल्दी हो, लागू किया जाए.

सद्गुरु रितेश्वर महाराज ने मीडिया से चर्चा में शराब बंदी को लेकर कहा कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में चुनाव है. सरकार ने कितनी घोषणा की, और कितनी पूरा. उनके कर्म से जनता उन्हें परिणाम या सजा देंगे. सद्गुरु ने कहा कि पहले पत्रकारिता भगवान नारदमुनि ने की. उनकी पहुंच सब जगह थी. जो उनको कॉमेडी के जरिए दिखाते हैं, उन्होंने शास्त्रों को नहीं पढ़ा है.

रितेश्वर महाराज ने कहा कि नारदमुनि एक ऐसे पत्रकार रहे हैं, जिनकी पहुंच पूरे ब्रह्मांड में थी. जब कोई प्रश्न करते थे, उनके प्रश्न से सबका मंगल होता था. मुझे लगता है आने वाले जीवन में, इस भारतवर्ष में जन जीवन में भी, नारद जी की जीवनी को अवश्य बढ़ाया जाएगा,
जिससे हमारा यह पत्रकारिता और श्रेष्ठ और उत्तम होगा.

error: Content is protected !!