कार्यालय नहीं तो मतदान नही, मानपुर वासियों ने किया चुनाव का बहिष्कार

मोहला। मोहला मानपुर चौकी जिला बनने के बाद कार्यालय को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है मानपुरवासियों ने शनिवार को मानपुर बंद कर कार्यालय नहीं मिलने से मानपुर बंद कर विरोध प्रदर्शन किया, वहीं पूरे नगर में कार्यालय नहीं तो मतदान नहीं का पोस्टर लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। मानपुरवासियों का आरोप है कि जिला बनने के बाद जिला अस्पताल,वन विभाग, महिला बाल विकास, परिवहन विभाग जैसे कार्यालय मानपुर में रहने की बात हुई थी जिसमे जिला अस्पताल मोहला में जाने से मानपुरवासी आक्रोश हो गए और विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया।

जिसमें शनिवार को मानपुर बंद कर चक्काजाम करने की बात कही है। लगातार नाराज नगरवासियों ने पूर्व में कार्यालय नही मिलने से मानपुर का नाम जिले से विलोपित करने ग्राम पंचायत प्रस्ताव पारित कर विरोध जाहिर किया गया था। शनिवार को मानपुरवासी नगर बंद कर चुनाव बहिष्कार का एलान कर रहे है। नगर बंद कर गांव में घूमकर मांगा समर्थन शनिवार को मानपुर बंदकर अलग अलग क्षेत्र में जाकर कार्यालय नही मिलने से गांव में जाकर समर्थन मांगा जिनमे औंधी,सीतागांव,कोहका, खड़गांव जैसे अंदरूनी इलाको में समर्थन मांगा। गांव में टीम बनाकर तीन तारीख को चक्काजाम का समर्थन मांगा गया है,मानपुरवासियों के समर्थन में कई समाजो की समर्थन की बाते सामने आ रही है ।

error: Content is protected !!