गांधी जयंती के पहले प्रदेशभर में स्वच्छता श्रमदान अभियान
राजनांदगाँव। स्वच्छता दिवस के तहत ज़िला पशु चिकित्सालय प्रभारी डॉ रजनीश अग्रवाल एवं स्टाफ़ द्वारा स्वच्छता अभियान की कड़ी में पशु चिकित्सालय एवं परिसर की साफ़ सफ़ाई की गई।
डॉ रजनीश अग्रवाल ने बताया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी स्वच्छता को सेवा मानते थे उनकी जयंती के पावन अवसर पे उनके आदर्शों का अनुसरण करते हुए ज़िला पशु चिकित्सालय ने भी अपने परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत साफ़ सफ़ाई की गई।
साथ ही डॉ रजनीश अग्रवाल ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 01 अक्टूबर को स्वच्छता श्रमदान अभियान के अवसर पर समस्त नागरिकों को समय निकालकर श्रमदान के इस अभियान में सहयोग की अपील की थी।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती 02 अक्टूबर के अवसर पर राज्य के हर गली मोहल्ले को सेवाग्राम बनाने में अपना योगदान देने के लिए प्रयास करने का आव्हान किया था।
छत्तीसगढ़ राज्य को लगातार स्वच्छतम राज्य का पुरस्कार प्राप्त हुआ है, जिससे स्वच्छता का छत्तीसगढ़ मॉडल सफल हो रहा है।स्वच्छता के प्रति लोगों को हमेशा सजग रहना चाहिए। जिले के हर नागरिक, हर परिवार को भी अपने घर के आसपास विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर समय-समय पर श्रमदान करना चाहिए।
पर्यावरण संरक्षण एंव संवर्धन के लिए समाज को भी आज आगे आने की जरूरत है।
डॉ रजनीश अग्रवाल ने कहा कि हमे प्लास्टिक, पॉलिथिन का उपयोग नहीं करना चाहिए।पॉलीथिन के सेवन से पशुओं की मृत्यु होती है।