नई दिल्ली. चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स का आज 10वां दिन है. भारतीय टीम का इस मेगा टूर्नामेंट में अब तक का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. भारतीय खिलाड़ियों ने देश के लिे अब तक कुल 62 मेडल जीते हैं. इन मेडल में 13 गोल्ड, 24 सिल्वर और 25 ब्रॉन्ज शामिल हैं. पहले दिन से लेकर 10वें दिन तक के खेल में भारत के खिलाड़ियों ने हर दिन देश के लिए मेडल जीते हैं.
भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन पहले 10 दिन में काफी अच्छा रहा है. भारत की झोली मं अब तक 13 गोल्ड समेत कुल 62 मेडल आ चुके हैं. 23 सितंबर से शुरु हुए इस मेगा टूर्नामेंट में 10 दिम में भारत के प्रदर्शन पर नजर डालें तो पहले दिन पांच, दूसरे दिन छह, तीसरे दिन तीन, चौथे दिन आठ, पांचवें दिन तीन, छठे दिन आठ, सातवें दिन पांच, आठवें दिन 15 और नौवें दिन सात पदक जीते हैं. खेल के 10वें दिन भारतीय खिलाड़ियों का लक्ष्य मेडल की संख्या को 70 पार पहुंचाने का है.
10वें दिन भारत का प्रदर्शन
भारतीय टीम को एशियन गेम्स के 10वें दिन अच्छी खबर नौका यान और मुक्केबाजी के मिली. मुक्केबाजी में प्रीति ने भारत के लिए कांस्य पदक जीता. मेजबान चीन की युआन चैंग से सेमीफाइनल में उनको हार मिली. वहीं भारत की महिला स्टार मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने 75 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में जगह पक्की करते हुए मेडल पक्का किया. थाईलैंड की बाइसन को उन्होंने 5-0 से हराया.