डायरिया का प्रकोप, 2 महिलाओं की मौत से मचा हड़कंप

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में डायरिया प्रकोप देखनें को मिल रहा है. जहां इमलीपारा इलाके में रहने वाली डायरिया से ग्रसित 2 महिलाओं की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इसके अलावा 4 और मरीजों का प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज जारी है, वहीं इलाके के 9 लोग उल्टी दस्त से पीड़ित है. महिलाओं की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

बता दें कि बारिश का मौसम शुरू होते ही शहर के कई इलाकों में डायरिया का प्रकोप देखने को मिला रहा है. स्वास्थ्य अमला इसकी रोकथाम के लिए घर-घर सर्वे कर लोगों को जागरूक कर रहा है.

इस तरह बरतें सावधानियां –

पानी उबालकर पिएं.

क्लोरीन टेबलेट से पीने के पानी को साफ करें.

घर के आसपास गंदगी न फैलने दें.

साफ व गर्म भोजन का ही सेवन करें.

शरीर में पानी की मात्रा बनाकर रखें.

ओआरएस और ग्लूकोज का घोल लेते रहें.

उल्टी-दस्त होने पर तत्काल चिकित्सकीय सलाह व जांच कराकर दवाओं का सेवन करें.

error: Content is protected !!