Vivo V29 Pro: वीवो वी29 और वी29 प्रो की भारत में एंट्री, जानें दाम व सारे फीचर्स

चाइनीज टेक कंपनी वीवो ने बुधवार (4 अक्टूबर) को भारत में ‘वीवो V29 सीरीज’ लॉन्च की। इसमें V29 और V29 प्रो स्मार्टफोन शामिल हैं। दोनों फोन में कंपनी ने 6.78 इंच का एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले दिया है।

वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों फोन में ग्लोबल वैरिएंट वाले ही स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं। लॉन्चिंग के साथ ही दोनों फोन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए अवेलेबल हो गए हैं।​​​​​​

वीवो V29 सीरीज : स्पेसिफिकेशन

  • कैमरा : फोटोग्राफी के लिए दोनों फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। V29 में कंपनी ने OIS के साथ 50MP का प्रायमरी कैमरा + 8MP का वाइड एंगल कैमरा और 2MP का बुके कैमरा दिया है। जबकि V29 प्रो में OIS के साथ 50MP का प्रायमरी कैमरा + 12MP का पोर्ट्रेट कैमरा और 8 MP वाइड-एंगल लेंस शामिल हैं।
  • हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर : परफॉर्मेंस के लिए वीवो V29 में कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर और वीवो V29 प्रो में कंपनी ने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 778G प्रोसेसर दिया है।
  • बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए दोनों फोन में कंपनी ने 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4600mAh की बैटरी दी है।
  • कनेक्टिविटी ऑप्शन : कनेक्टिविटी के लिए दोनों फोन में 2G, 3G, 4G, 5G, Wi-Fi, ब्लूटूथ और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C दिया गया है।

    वीवो V29 सीरीज : वैरिएंट और प्राइस
    वीवो V29 सीरीज के दोनों फोन को कंपनी ने दो-दो वैरिएंट में लॉन्च किया है। वीवो V29 के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत ₹32,999 और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत ₹36,999 रखी गई है।

    वहीं, वीवो V29 प्रो के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत ₹39,999 और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत ₹42,999 रखी गई है। HDFC बैंक और SBI के क्रेडिट-डेबिट कार्ड से पेमेंट करने वाले बायर्स को कंपनी ₹3500 का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

error: Content is protected !!