छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल में होगी बड़े पैमाने पर भर्ती,यहां जानें पूरी जानकारी

Cg Police Vacancy 2023 छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा पुलिस कांस्टेबल भर्ती  के लिए Notice जारी कर दिया है छत्तीसगढ़ में पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए 5967 रिक्तियों की घोषणा की है। CG Police Constable Recruitment 2023 छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी उम्मीदवारों से छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाईट @cgpolice.gov.in पर दिनांक 20.10.2023 से ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।

CG Police Constable Recruitment 2023

Chhattisgarh Police Constable के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस ने महत्वपूर्ण भर्ती Notice की घोषणा की है। इस पहल के परिणामस्वरूप 5967 कांस्टेबलों की भर्ती होगी। यदि उम्मीदवार 10वीं या 12वीं कक्षा पूरी कर चुके हैं तो वे Chhattisgarh Police Bharti 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं। Cg Police Vacancy 2023 Last Date 30/11/2023 निर्धारित की गई हैं।

CG Police Constable Bharti 2023 चयन प्रक्रिया में इन चरण शामिल होंगे

  • लिखित परीक्षा,
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET),
  • शारीरिक मानक परीक्षण (PST),
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षा।
विभाग का नाम छत्तीसगढ़ पुलिस
पद का नाम कांस्टेबल GD, ट्रेडमैन, वाहन चालक
पदों की सख्या 5967 पदों पर
आवेदन मोड Online
आयु 18-28 वर्ष
आवेदन की प्रारंभिक तिथि 20/10/2023
आवेदन अंतिम तिथि 30/11/2023
Official Website @cgpolice.gov.in
जिला / इकाई पदों की सख्या
रायपुर 559
भाटापारा 98
धमतरी 108
गरियाबंद 186
महासमुंद 92
पीटीएस, माना, रायपुर 20
रेल रायपुर 181
नेताजी सुभाषचंद्र बोस, पुलिस अकादमी
चंदखुरी, रायपुर
22
एमटी. पूल, पुलिस मुख्यालय, रायपुर 48
दुर्ग 332
बालोद 128
बेमेतरा 110
राजनांदगांव 160
कबीरधाम 120
मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी 228
खैरागढ़-छुईखदान 82
गंडई पीटीएस, राजनांदगांव 20
बिलासपुर 168
मुंगेली 139
रायगढ़ 124
जांजगीर-चांपा 28
सक्ती 101
कोरबा 177
गौरेला-पेण्ड्रा मरवाही 42
सारंगढ़ – बिलाईगढ़ 116
जशपुर 106
सरगुजा 79
कोरिया 37
बलरामपुर – रामानुजगंज 259
सूरजपुर 144
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर 106
पीटीएस, मैनपाट 39
बस्तर 365
कोण्डागांव 104
कांकेर 133
दंतेवाड़ा 73
नारायणपुर 477
सुकमा 139
बीजापुर 390
कुल योग 5967 पदों पर

Chhattisgarh Police GD Vacancy 2023 Age Limit

‣ न्यूनतम आयु के लिए :- 18 वर्ष
‣ अधिकतम आयु के लिए :- 28 वर्ष

आयु सीमा :-

  • उमीदवार की आयु 01 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछडा वर्ग ( गैर क्रीमीलेयर) के उम्मीदवार को उच्चतर आयु सीमा में 5 वर्ष तक की छूट प्रदान की जावेगी ।

error: Content is protected !!