पाकिस्‍तानी नाव से जब्‍त हुई 400 करोड़ की 77 किलो हेरोइन, छह लोग गिरफ्तार

भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने गुजरात एटीएस के साथ एक संयुक्त अभियान चलाकर एक पाकिस्‍तानी नाव ( Pakistani boat) को पकड़ा है इसमें 400 करोड़ रुपये की 77 किलोग्राम हेरोइन भी जब्‍त की गई है और चालक दल के 6 सदस्‍यों को गिरफ्तार किया गया है।

गुजरात। भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) के साथ संयुक्त अभियान चलाकर गुजरात के तट पर भारतीय जल क्षेत्र में छह चालक दल के सदस्यों के साथ एक पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव ‘अल हुसैनी’ को पकड़ा है। रक्षा विभाग के जनसंपर्क कार्यालय (पीआरओ) से मिली जानकारी के अनुसार इसमें लगभग 400 करोड़ रुपये की 77 किलोग्राम हेरोइन जब्‍त की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार नाव को आगे की जांच के लिए गुजरात के कच्‍छ जिले में स्थित जाखू तट पर लाया गया है। बता दें कि इस साल अप्रैल में भी तटरक्षक बल और एटीएस ने इसी तरह का ऑपरेशन किया था। आठ पाकिस्तानी नागरिकों और लगभग 150 करोड़ रुपये की 30 किलोग्राम हेरोइन को ले जा रही नाव को भारतीय जल क्षेत्र से पकड़ा था।

बता दें कि बीते माह एटीएस ने गुजरात के मोरबी जिले में एक निर्माणाधीन घर से करीब 600 करोड़ रुपये की हेरोइन की खेप जब्त की थी। इसी साल सितंबर में भी भारत में हेरोई की सबसे बड़ी खेप जब्‍त की गई थी। दो कंटेनरों से राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने लगभग 3,000 किलोग्राम दवा जब्त की थी, वैश्विक बाजार में इसकी कीमत 21,000 करोड़ रुपये मूल्य बतायी गई थी।

error: Content is protected !!