भुवनेश्वर. ओडिशा के बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन में चार महीने पहले तीन ट्रेनों की टक्कर में जान गंवाने वाले 295 लोगों में से 28 शवों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. एक अधिकारी ने बताया कि इन शवों को एम्स भुवनेश्वर में पांच कंटेनरों में रखा गया था जबकि 266 शवों को उनके रिश्तेदारों को सौंपा जा चुका है. बीएमसी ने रविवार को एसओपी जारी करते हुए कहा कि बहानागा ट्रेन हादसे में मिले 28 अज्ञात शवों का आज अंतीम संस्कार किया जाएगा.
ज्ञात हो कि 2 जून को हुई यह रेल दुर्घटना में 290 से अधिक लोगों की जान चली गई थी. यह घटना तब हुई जब चेन्नई जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस ओडिशा के बालेश्वर जिले के बहनागा बाजार स्टेशन पर एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई. इसके बाद पटरी से उतरे कुछ डिब्बे विपरीत दिशा से हावड़ा लौट रही यशवंतपुर एक्सप्रेस से टकरा गए. भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने बहनागा ट्रेन दुर्घटना के अज्ञात शवों के संस्कार के लिए एक एसओपी तैयार की है.
बीएमसी ने एम्स से श्मशान घाट तक शवों के सुचारू परिवहन के लिए दो से तीन शव वाहक उपलब्ध कराया है. एम्स निदेशक शवों के दाह संस्कार के लिए राज्य, केंद्र और एनएचआरसी के मौजूदा नियमों और दिशानिर्देशों का पालन करते हुए शवों को बीएमसी स्वास्थ्य अधिकारी को सौंप देंगे. बीएमसी एसओपी में कहा गया है कि शवों को प्राप्त करने से लेकर दाह संस्कार तक की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी.