रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा, “… लोग कांग्रेस पार्टी पर भरोसा रखते हैं। सत्ता विरोधी कारक वाली बात और जगहों पर लागू हो सकती है लेकिन आज सभी लोग यह मानते हैं कि छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है क्योंकि हमने समाज के हर वर्ग के लिए काम किया है.
सीएम भूपेश बघेल कल दोपहर दिल्ली दौरे पर
सीएम भूपेश बघेल कल दोपहर दिल्ली जा रहे। जहां कल ही केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है। इसमें छत्तीसगढ़ के प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगेगी। संकेत हैं कि पहले चरण के चुनाव वाले बीस सीटों के ही प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे। इससे पहले छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की चुनाव समिति और स्क्रीनिंग कमेटी की मैराथन बैठक में मंगलवार को देर रात तक प्रत्याशियों के नामों पर मंथन चलता रहा। चुनाव समिति की बैठक के बाद रात तक स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। पार्टी सूत्रों के अनुसार, 14 से 15 अक्टूबर के बीच पहली सूची जारी करने पर सहमति बन चुकी है। पहले चरण में जहां 20 सीटों पर मतदान होना है, वहां पर कांग्रेस 20 प्रत्याशियों के नाम पहले जारी करेगी।