मुरादाबाद. मझोला थाना क्षेत्र में मछली मारने गए मछुआरों को तालाब में नोटों से भरी बोरी मिली है. बताया गया रहा है कि उसमें लाखों रुपए भरे थे. चार मछुआरों ने पैसों से भरी बोरी ले गए. इसके बाद भींगे हुए नोटों को मकान की छत पर सुखाया तो यह बात आसपास फैल गई. बताया जा रहा है मछुआरे लगातार शराब पार्टी कर रहे हैं. सूचना पर रामतलैया चौकी पुलिस उनके घर जाकर पूछताछ करके लौट गई.
पूरा मामला थाना मझोला का है. ढक्का कुंदनपुर निवासी कुछ लोग बीते दिनों सूर्यनगर के पास स्थित तालाब में मछली मारने गए थे. उसी दौरान तालाब में एक बोरी मिले. बोरी को बाहर निकाल कर देखा तो उसमें नोट भरे थे. इसके बाद में चारों बोरी लेकर घर चले गए. इनमें से एक की मकान की छत पर नोटों को निकालकर सुखाया गया तो पोल खुली. बताया जा रहा है कि इसके बाद चोरों ने नोट आपस में बांट लिए.
इसकी भनक रामतलैया चौकी पुलिस को लग गई. सूचना के बाद पुलिसकर्मियों ने नोट पाने वालों के यहां पहुंच कर पूछताछ की. हालांकि बाद में लौट आए. मछुआरों ने बताया कि सड़ेगले नोटों की कतरन मिली थी. उन्होंने नोटों की कतरन भी दिखाई. हालांकि चर्चा है कि बोरी में करीब एक करोड़ के नोट मिले हैं. बोरी पाने वाले उस दिन के बाद से लगातार शराब पार्टियां कर रहे हैं.