बीजेपी की दूसरी सूची जारी होने के बाद बीजेपी कार्यालय में अहम बैठक जारी…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सभी राजनीतिक पार्टियों की धड़कनें अब तेज हो गई हैं, क्योंकि प्रदेश में सोमवार यानी 9 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव को ऐलान हो गया है। जिसके कुछ ही देर बाद छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी की है। जिसके कई नए चहरें और 14 महिलाओं पर भरोसा जताया है। दूसरी सूची जारी होने के बाद आज बीजेपी कार्यालय में बुठक बुलाई गई है।

बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व सीएम रमन सिंह शामिल हुए है। इस बैठक में शेष पांच सीटों पर प्रत्याशी चयन और आगे की रणनीति पर बैठक में हो रही। घोषित प्रत्याशी शिवरतन शर्मा, रंजना साहू, पुरंदर मिश्रा वरिष्ठ नेताओं से मिलने कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे हुए है। आपको बता दें कि राजनीतिक मायने से देखा जाए तो साल 2023 के नवंबर और दिसंबर का माह बेहद अहम है। ऐसा इसलिए क्योंकि 7 नवंबर को पहले चरणों पर 20 सीटों पर मतदान होगा, तो दूसरे चरणों पर 17 नवंबर को 70 सीटों पर मतदान होगा।

error: Content is protected !!