कार खरीदने की सोच रहे ग्राहकों के लिए एसबीआई फेस्टिव सीजन ऑफर लेकर आया है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के मुताबिक, वह फेस्टिवल ऑफर के तहत कार लोन ग्राहकों से प्रोसेसिंग फीस नहीं लेगा. एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, यह ऑफर 31 जनवरी 2024 तक वैध है.
एसबीआई के मुताबिक, वह ऑटो लोन पर एक साल का एमसीएलआर लागू करता है, जो 8.55 फीसदी है. SBI कार लोन पर 8.80% से 9.70% के बीच ब्याज दर लेता है और यह दर आईसी स्कोर, क्रेडिट, सिबिल स्कोर के आधार पर भिन्न हो सकती है. ध्यान दें कि राशि जारी होने के समय लागू की गई निश्चित ब्याज दर पूरी ऋण अवधि के लिए समान रहेगी. हालांकि, यदि कार लोन की अवधि 5 वर्ष से अधिक है तो ब्याज दर अधिक हो सकती है.
कार लोन में भुगतान विकल्प
- फ्लेक्सी पे विकल्प के तहत लोन धारक नीचे दिए गए दो विकल्पों में से किसी एक को चुन सकते हैं.
- एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, पहले 6 महीने की ईएमआई नियमित ईएमआई का 50% लागू होगी, बशर्ते लोन की अवधि न्यूनतम 36 महीने हो.
- पहले 6 महीनों के लिए ईएमआई नियमित ईएमआई का 50% होगी और अगले 6 महीनों के लिए नियमित ईएमआई 75% होगी, बशर्ते ऋण अवधि न्यूनतम 60 महीने हो.
कार लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
आपको भरे हुए आवेदन पत्र के साथ नीचे बताए गए दस्तावेज भी जमा करने होंगे.
पिछले 6 महीनों के लिए वेतनभोगी कर्मचारी के बैंक खाते का विवरण.
2 पासपोर्ट साइज फोटो
निवास प्रमाण पत्र
आय प्रमाण: नवीनतम वेतन पर्ची और फॉर्म 16
पिछले 2 वर्षों का आईटीआर रिटर्न या फॉर्म 16
पहचान का प्रमाण: पासपोर्ट, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि की प्रतिलिपि.
पते का प्रमाण : राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, टेलीफोन बिल, बिजली बिल, जीवन बीमा पॉलिसी में से किसी एक की प्रतिलिपि.