अंतरराज्यीय तस्करों से पुलिस ने जब्त किया 22 किलो गांजा…

राजनादगांव। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक  अमित पटेल  के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व मे आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्दे नजर निर्वाचन प्रक्रिया एवं निष्पक्ष शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत लगातार संदिग्ध वाहनों एवं असामाजिक तत्वों तथा अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा, नशीली पदार्थ एवं शराब बिक्री करने वालो के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहतगत 12 अक्टूबर को मुखबीर से सूचना मिला कि राम दरबार चौक मेन रोड़ राजनांदगाॅव में 03 व्यापारी अपने-अपने पास गांजा जैसे मादक पदार्थ बैग रखे वाहन का इंतजार कर है, कि सूचना पर तस्दीक हेतु थाना स्तर पर तत्काल टीम गठित कर मय शासकीय वाहन के मौका पहुचकर घेराबंदी कर पकड़े, नाम व पता पूछने पर (01) मोहित पटेल पिता रामजस पटेल उम्र 23 वर्ष साकिन प्लाॅट नं. 56 शास्त्री नगर बड़ोद गांव थाना पाण्डेसरा जिला सूरत (गुजरात) (02) प्रवीण मेवाड़ा पिता बाबूलाल मेवाड़ा उम्र 22 वर्ष साकिन जगन्नाथ नगर बड़ोद गांव थाना पाण्डेसरा जिला सूरत (गुजरात) (03) विवेक तिवारी पिता सुरेश तिवारी उम्र 22 वर्ष साकिन गणेश नगर मूर्ती आवास बिल्डिंग नं. बी रूम नं. 34 बड़ोद गांव थाना पाण्डेसरा जिला सूरत (गुजरात) बताये। तीनों के बैग को खुलवाकर चेक करने पर (1) मोहित पटेल के ट्राली बैंग के 8.900 कि0ग्रा0 कीमती 71,200 रूपये (2) प्रवीण मेवाड़ा के एयर बैंग के अंदर 6.592 कि0ग्रा0 कीमती 52,736 रूपये एवं (3) विवेक तिवारी के पिट्ठु बैंग के अंदर 7.172 कि0ग्रा0 मादक पदार्थ कीमती 57,376 रूपये गांजा कुल 22 किलो 664 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जुमला किमती 1,81,312 रूपये बरामद हुआ गांजा को रखने ले जाने का कांई वैध दस्तावेज नही पाये जाने पर आरोपियों के कब्जे से 22 किलो 664 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जुमला किमती 1,81,312 रूपये एवं 03 नग एन्ड्रायड मोबाईल किमती 25.000 रूपये, 01 नग कीपेड मोबाईल किमती 1000 रूपये कुल किमती 26000 रूपये गांजा सहित मोबाईल की जुमला किमती 2,07,312 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

आरोपियों का कृृत्य नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध सबूत पाये जाने से अपराध क्रमांक 794/2023 धारा 20 (बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर तीनों आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया माननीय न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगाॅव में दाखिल किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू, सउनि0 उदय सिंह चंदेल, शत्रुहन टण्डन, प्र0आर0 संदीप चैहान, चंद्रेश सिन्हा, आरक्षक रूपेन्द्र वर्मा, राम खिलावन सिन्हा एंव थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

error: Content is protected !!