India vs Pakistan: भारत ने जीता टॉस, गेंदबाजी का लिया फैसला

India vs Pakistan . भारत और पाकिस्तान के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में मैच की शुरुआत हो चुकी है. दोनों टीमों के बीच टॉस हो चुका है. टॉस जीतकर भारत ने बॉलिंग का फैसला लिया है.

बता दें कि दोनों टीमें अपने दोनों मैच जीतकर आई है. ऐसे में भारतीय टीम अपनी लय को बरकरार रखना चाहेगी, जबकि बाबर आजम की टीम भी भारत के खिलाफ जीत की उम्मीद से उतरेगी

भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मैच  के लिए दोनों देशों के फैंस हमेशा तैयार रहते हैं, लेकिन उन्हें जश्न मनाने का मौका कम ही मिलता है. दोनों टीमें पिछले कुछ सालोंं से कम ही मौकोंं पर आमने-सामने हुई हैं. इस कारण फैंस को रोमांचक मैच की उम्मीद रहती है और क्रिकेटर्स पर दबाव बढ़ जाता है. टीम इंडिया भारतीय दर्शकों को वर्ल्ड कप में हमेशा पाकिस्तान के खिलाफ जीत का तोहफा देती आ रही है. 44 साल पहले 1975 में पहली बार वर्ल्ड कप (वनडे) खेला गया था. उसके बाद 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप हुआ और 2019-2021 में पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आयोजन हुआ. इस दौरान 44 सालों में भारतीय टीम कभी आईसीसी के किसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से नहीं हारी. उसका सक्सेस रेट 100% रहा है.

भारत (प्लेइंग इलेवन):

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन):

अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ

error: Content is protected !!