अमित शाह ने किया जीत का दावा, 3 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में खिलेगा कमल

राजनांदगांव। राजनांदगांव में नामांकन दाखिले के मौके पर सोमवार को सभा में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भूपेश सरकार को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पटवारी से लेकर सीएम तक करप्शन का चेन बन गया है। शाह ने भीड़ देखकर खुशी जताई, और कहा कि तीन दिसंबर को छत्तीसगढ़ में कमल खिलेगा। अमित शाह ने सभा की शुरुआत में पूर्व सीएम डॉ.रमन सिंह और अन्य सभी प्रत्याशियों का परिचय कराया। उन्होंने साजा से भाजपा प्रत्याशी ईश्वर साहू का परिचय कराते हुए कहा कि भुनेश्वर साहू के हत्यारों को अंजाम तक पहुंचाएंगे।

केन्द्रीय गृहमंत्री ने कहा कि अटलजी ने राज्य बनाया। रमन सिंह सरकार ने 15 साल में छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने का काम किया। हर क्षेत्र को विकसित करने का काम किया। पीडीएस को बेहतर तरीके से लागू किया। उन्होंने सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि वो अपने काम का हिसाब नहीं देते हैं, और ताम्रध्वज व राजा साहब से हिसाब लेते हैं।  उन्होंने कहा कि यह चुनाव स्वर्णिम छत्तीसगढ़ बनाने के लिए है। शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ इस्पात, सीमेंट हब बना है। आईआईटी, आईआईएम, और एम्स की स्थापना की गई है लेकिन भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस दरबार का एटीएम बना दिया है। छत्तीसगढ़ का पैसा दिल्ली दरबार में जा रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में शराब, कोल घोटाले, का जिक्र करते हुए कहा कि घोटालों की ऐसी सूची पहले कभी नहीं बनी। पीएससी में भी घोटाला किया गया है।

error: Content is protected !!