राजनांदगाँव। मधुर साहित्य परिषद् बालोद के अध्यक्ष डॉ.अशोक आकाश के संयोजन में कोहंगाटोला में गरिमामय साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर डॉ. आकाश द्वारा लिखित पुस्तक वृद्ध विमर्श पर आधारित प्रलंब काव्य सांध्यदीप का विमोचन किया गया एवं मधुर साहित्य परिषद् की साहित्यिक पत्रिका का विमोचन हुआ। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. विनय कुमार पाठक छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग पूर्व अध्यक्ष रहे। अध्यक्षता डॉ. परदेशी राम वर्मा वरिष्ठ साहित्यकार एवं अध्यक्ष आगासदिया भिलाई ने की । विशेष अतिथि डॉ सुधीर शर्मा हिंदी विभागाध्यक्ष साइंस महाविद्यालय भिलाई, विवेक तिवारी, राघवेंद्र दुबे, गजेंद्र झा, नारायण चंद्राकर, पं.मोहन प्रसाद चतुर्वेदी एवं सुप्रसिद्ध शिक्षाविद् श्रीमती सरोज यादव रायपुर रहे । राजनांदगांव के कलमकार महेन्द्र कुमार बघेल मधु, लखन लाल साहू लहर, अखिलेश्वर मिश्रा जनता, बालोद जिले के कलमकार विष्णु कोठारी देवजोशी गुलाब, मीत, को दिलीप कुमार देवांगन स्मृति साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया ।
द्वितीय सत्र में कवि सम्मेलन का शुभारंभ वीरेन्द्र कुमार तिवारी वीरू के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ, अध्यक्षता बुटूदास पूर्णे ने की।