नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजनीति में वंशवाद को लेकर गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर निशाना साधा है. दरअसल, राहुल गांधी से सवाल पूछा गया कि बीजेपी उन पर वंशवाद की राजनीति का आरोप लगा रही है. इस सवाल के जवाब में राहुल ने पूछा कि अमित शाह का बेटा क्या करता है? राजनाथ सिंह का बेटा क्या करता है?
#WATCH | Mizoram: In Aizawl, Congress MP Rahul Gandhi says, "What is exactly the son of Amit Shah doing? What does Rajnath Singh's son do?…last I heard, Amit Shah's son is running Indian cricket…many of their (BJP) children like Anurag Thakur, are dynasties" pic.twitter.com/dI6vi21vaZ
— ANI (@ANI) October 17, 2023
उन्होंने आगे कहा,’मुझे जितना पता है अमित शाह का बेटा भारतीय क्रिकेट को चलाता है. बीजेपी को पहले अपने नेताओं को देखना चाहिए कि उनके बच्चे क्या करते हैं. अनुराग ठाकुर के अलावा और भी लोग हैं, जो वंशवाद की राजानीति का उदाहरण हैं.
#WATCH | Mizoram: In Aizawl, Congress MP Rahul Gandhi says, " Both the parties ZPM (Zoram People’s Movement) and MNF (Mizo National Front) are instruments for BJP and RSS to enter the state (Mizoram). Congress party can never be an instrument to enter (state) because we are… pic.twitter.com/wFiYh13CnE
— ANI (@ANI) October 17, 2023
राहुल गांधी ने मंगलवार को इजरायल और हमास के बीच जारी जंग पर भी अपनी राय जाहिर की. उन्होंने कहा कि हम (कांग्रेस) हर तरह की हिंसा के खिलाफ है. हम निर्दोष नागरिकों के खिलाफ किसी भी प्रकार की हिंसा की सराहना नहीं करते हैं. हम हर तरह की हिंसा का विरोध करते हैं, इस बात की परवाह किए बिना कि उसे किसने और कैसे अंजाम दिया है.
उन्होंने आगे कहा कि हमारे संकल्प में यह बात एकदम स्पष्ट है. उन्होंने कहा कि हिंसा को माफ करने का कोई सवाल ही नहीं उठता. जो भी कोई लोगों की जान लेता है, वह गलत है. नागरिकों को मारना अपराध है. हम निर्दोष नागरिकों की किसी भी हत्या का विरोध करते हैं, चाहे वह कहीं भी हो.
#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi rides pillion in Aizawl during his visit to Mizoram pic.twitter.com/ajNmvkPSCl
— ANI (@ANI) October 17, 2023