राजनांदगांव। छत्तीसगढ में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा टिकट नहीं दिए जाने के बाद डोंगरगढ़ विधानसभा सीट जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया।
आपको बता दें कि, राजेश श्यामकर भाजपा के पुराने कार्यकर्ता रहे हैं, और वे डोंगरगढ़ टिकट को लेकर अपनी दावेदारी भी पेश कर चुके थे, जिसके बाद अब उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना लिया है।
पहले चरण में नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर को की जाएगी। जबकि 23 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। दूसरे चरण के लिए 21 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी और 30 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की छानबीन होगी तथा 2 नवंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे
बता दें कि कुल 90 सीटों के लिए दो चरणों में और 17 नवंबर को होगा। जबकि 3 दिसंबर को मतगणना होगी। 7 नवंबर को 20 सीटों के लिए मतदान होगाए वहीं दूसरे चरण में 17 नवंबर को 70 सीटों के लिए मतदान होगा।