बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुए मुठभेड़ में मद्देड एरिया कमेटी के सचिव और नक्सली नेता DVCM नागेश पदम की मौत सुरक्षाबलों के लिए बड़ी सफलता है। नागेश पदम की मौत नक्सलियों पर बड़ी चोट माना जा रहा है। बीजापुर एसपी (bijapur sp) के अनुसार इस सफलता के बाद चुनाव कराने में आसानी होगी लेकिन अभी नक्सलियों का पूरा सफाया होना बाकी है।
बता दें कि सुबह मद्देड़ के जंगलों में डीआरजी ), बस्तर फाइटर , एसटीएफ और केरिपु 170 की संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान बंदेपारा के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में नक्सल कमांडर नागेश पदम को ढेर कर दिया गया। घंटों फायरिंग के बाद मृतक नक्सली का शव बरामद किया गया। DVCM नागेश पदम पर 108 स्थायी वारंट लंबित हैं और उस पर 8 लाख का इनाम भी था।
मुठभेड़ के बाद एरिया सर्चिंग के दौरान AK-47 रायफल, AK-47 की 03 मैग्जिन, AK-47 के 54 राउण्ड, विस्फोटक, दवाईयां, माओवादी साहित्य, वर्दी, बैनर, सोलर पैनल, इलेक्ट्रीक वायर और अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया गया है।