राजनांदगांव (पहुना)। तेंदुआ, गुलदार या लियोपार्ड के नाम से जाने-पहचाने वाले हिंसक जंगली जानवर को लेकर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भय का वातावरण है। वन मंडल राजनांदगांव के अंतर्गत गठित उड़न दस्ता के प्रभारी राजेश शाकल्ये ने बताया कि डोंगरगांव-खुज्जी क्षेत्र के गांव गोंडलवाही में तेंदुआ देखे जाने व एक व्यक्ति को घायल कर देने की ख़बर मिली थी। उन्होंने बताया कि इससे पहले ठेलकाडीह क्षेत्र में भी तेंदुआ की उपस्थिति का समाचार आया था। डोंगरगढ़ क्षेत्र के घोटिया, विचारपुर, रूसेबांध क्षेत्र में तेंदुआ के पद चिन्ह मिले होने की सूचना पर उधर कल जाकर तलाश किये, पर कहीं मिला नहीं। आगे खैरागढ़ वन मंडल आ जाता है। इस तरह के हिंसक वन्य पशु की उपस्थिति को लेकर जिले के कई गांवों में कोटवारों के माध्यम से मुनादी भी कराई जा चुकी है। कुछ माह पूर्व अर्जुनी के पास केसला में भी तेंदुआ देखे जाने की ख़बर पर फॉरेस्ट की फ्लाइंग स्क्वाड ने कई दिन तक खोजबीन की थी।