बिलासपुर। चुनाव कार्य में लगे शिक्षकों के लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर कर्मचारी संगठन ने शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. कर्मचारी संगठन ने वेतन का भुगतान न होने पर निर्वाचन कार्य के प्रभावित होने की बात कही है.
दरअसल, निर्वाचन कार्य में लगे जिले के करीब 700 शिक्षकों का प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति संशोधन के कारण बीते दो महीने से एक तरफा वेतन भुगतान रोक दिया गया है. त्यौहारी सीजन में वेतन न मिलने से इन शिक्षकों को परिवार चलाने में कई तरह दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
संगठन ने लंबित वेतन भुगतान कराने की मांग की है. ताकि वे पूर्ण निष्ठा और लगन से निर्वाचन कार्य संपन्न कर सकें। इस संबंध में संगठन ने ज्ञापन भी सौंप दिया है.