कोंडागांव। जिले में शुक्रवार रात एक बड़ा हादसा हुआ. कोंडागांव नेशनल हाईवे 30 के नारंगी नदी पुल के पास एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 14 लोग घायल हो गए हैं, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. हादसे की शिकार बस पायल ट्रेवल्स की बताई जा रही है. वहीं हादसे की जांच कोंडागांव पुलिस कर रही है
यातायात अधिकारी ज्ञानेश्वर चौहान ने बताया कि यह हादसा कल रात करीब डेढ़ बजे हुआ है. हादसे की शिकार बस बैलाडिला से दुर्ग जाते वक्त नेशनल हाईवे 30 के नारंगी नदी पुल के ठीक सामने अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई. घायलों को यातायात पुलिस और कोंडागांव कोतवाली पुलिस की ओर से रेस्क्यू किया गया. वहीं मामूली रूप से घायल यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया गया है. साथ ही गंभीर रूप से घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया.
2 यात्रियों की हालत गंभीर
बताया जा रहा है कि बस हादसे में गंभीर रूप से घायल 2 यात्रियों में 40 वर्षीय रूपाली भट्टाचार्य निवासी बचेली और 52 वर्षीय शेख वकील अहमद दुर्ग निवासी शामिल हैं. दोनों को जिला अस्पताल कोंडागांव में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.