कवर्धा। ग्राम जरहा नवागांव के निवासी अपने ग्राम के कृषकों के हित के लिए घठौला नाला में एनीकट का निर्माण कराना चाहते है। ग्राम पंचायत नवागांव में ग्राम सभा की बैठक में घठौला नाला में एनीकट निर्माण कार्य कराने संबंधी प्रस्ताव पारित किया गया था। नवागांव के ग्रामवासी इस मांग को लेकर आज 22 दिसम्बर को कवर्धा के विधायक व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर से उनके राजधानी रायपुर स्थित निवास कार्यालय में मिले तथा अपनी मांग का ज्ञापन सौंपा।
ग्रामवासियों ने मंत्री को बताया कि घठौला नाला में एनीकट अति अनिवार्य है। एनीकट निर्माण से नवागांव के सभी कृषकों को सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी मिल सकता है। इससे अकाल जैसे समस्याओं की स्थिति में इससे निपटा जा सकता है। ग्रामवासियों की मांग पर मंत्री मोहम्मद अकबर ने इस संबंध में जल संसाधन विभाग को परीक्षण करने कहा है।
मंत्री मोहम्मद अकबर से मिलने वाले ग्रामवासियों में उपसरपंच मयाराम, पंच श्रीराम, पंच प्यारी बाई, पंच कांति बाई, राजकुमार, नोकचंद, चरण, ढालसिंग, चन्द्रपाल, जोहन, सोनकुंवर बैगा, कुवारू लाल बैगा, क्षत्रपति धु्रर्वे, शशीकुमार, संजू रद्दू, अर्जुन, राजाराम, गजराज, बिरनलाल, कुवरसिंह, सुमरन, प्रेमलाल साहू, शिव कुमार, बली, चरण, सुखौव बैगा, कानती बैगा, बिहारी बैगा आदि शामिल थे।