रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा नेता बिरझू तारम की हत्या पर दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिंसा के सामने अगर हम राजनीति के आइने को रख देंगे, तो हिंसा जीत जाएगी, छत्तीसगढ़ के लोग हार जाएंगे. हम सबको मिलकर लड़ना है. झीरम के बाद भी हम सब संभले हैं, और अभी तक लड़ाई लड़ रहे हैं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि मोहला-मानपुर में आदिवासी नेता बिरझू तारम की हत्या असहनीय है. उनके परिवार का दुःख हम सब छत्तीसगढ़वासियों का साझा दुःख है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. मोहला-मानपुर की घटना के संबंध में मैंने प्रमुख सचिव एवं पुलिस महानिदेशक से बातचीत कर उचित कार्रवाई का अनुरोध किया है.
वहीं बिरझू तारम की हत्या की उच्च स्तरीय जांच को लेकर शनिवार को अंतिम संस्कार के लिए शव को नहीं उठा रहे परिजन और ग्रामीण पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया के आश्वासन पर माने. केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री ने भी उच्च स्तरीय जांच की बात दोहराई. इसके बाद परिजन राजी हुई, और पोस्ट मार्टम के बाद शाम करीबन 4 बजे बिरझू तारम का अंतिम संस्कार किया गया.