पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आई गिरावट, कई शहरों में घट गए दाम…

Petrol-Diesel Price: देश में तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. नई दिल्ली समेत कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं. वाराणसी, प्रयागराज, नोएडा और बिहार में ईंधन की कीमत में बदलाव हुआ है. आइए जानते हैं आज किन शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बदले हैं.

देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 102.74 रुपये और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर है.

अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चा तेल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल गिरावट पर कारोबार कर रहा है. हफ्ते के पहले दिन WTI कच्चा तेल 0.72 फीसदी बढ़कर 87.45 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. ब्रेंट क्रूड ऑयल 1.30 फीसदी गिरकर 91.31 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि युद्ध की स्थिति को देखते हुए कच्चा तेल 100 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकता है.

किन शहरों में बदले ईंधन के दाम(Petrol-Diesel Price)

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल 97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

लखनऊ में पेट्रोल 96.62 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.81 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. गोरखपुर में पेट्रोल की कीमत दो पैसे घटकर 96.79 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

प्रयागराज में पेट्रोल के दाम 14 पैसे घटकर 96.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 13 पैसे घटकर 89.73 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वाराणसी में पेट्रोल 21 पैसे बढ़कर 96.89 रुपये प्रति लीटर हो गया है और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

राजस्थान के जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. बिहार के पटना में पेट्रोल की कीमत 18 पैसे घटकर 107.24 रुपये हो गई है और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

शहर के हिसाब से कैसे चेक करें पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें?

इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर, HPCL ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर और BPCL ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर मैसेज भेज सकते हैं.

error: Content is protected !!