उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने महानगर के औद्योगिक क्षेत्रों में संचालित 20 औद्योगिक इकाइयाें को प्रदूषण फैलाने पर नोटिस जारी किया है। शासन के निर्देश पर एक माह में यह कार्रवाई की गई है।
दादानगर में संचालित बैट्री, प्लास्टिक, केमिकल फैक्ट्रियों के साथ ही जाजमऊ क्षेत्र की टेनरियाें को नाटिस जारी किया गया है।
टेनरियों का प्रदूषित कचरा सीधे गंगा में नालों के जरिए जा रहा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अनिल माथुर के अनुसार महानगर में प्रदूषण के खिलाफ सख्त मानीटरिंग के लिए तीन टीमें बनाकर औद्योगिक इकाइयों की पड़ताल की जा रही है। सभी को चेतावनी भी दी गई है कि वे अपने यहां से किसी तरीके से प्रदूषण को बढ़ावा न दें।
माघ मेले के लिए 11 से टेनरियां बंद
प्रयागराज में संगम किनारे लगने वाले माघ मेले के आयोजन को देखते हुए जाजमऊ में संचालित टेनरियों को प्रत्येक स्नान की तिथि से तीन दिन पहले और तीन दिन बाद तक बंद रखा जाएगा। बंदी की शुरूआत 11 जनवरी से होगी।