मतदाता जागरूकता के लिए निकली बाईक रैली…

मोहला। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77 खुज्जी ब्लॉक अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत ग्राम चिल्हाटी में मतदाता जागरूकता के लिए आज यहां ऊर्जा एवं उत्साह के साथ भव्य बाईक रैली निकाली गई। इस अवसर पर स्थानीय शासकीय हाई स्कुल मैदान से मतदाता जागरूकता हेतु नारा बोलते-बोलते पुरे चिल्हाटी का भम्रण कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित इस बाइक रैली में बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारियों ने बाईक चलाकर नागरिकों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। बाईक रैली में युवाओं में उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर स्वीप नोडल अधिकारी  हेमंत ठाकुर ने लोगों को मतदाता जागरूकता के लिए शपथ दिलाई। कार्यक्रम में संकुल संगठन 38 गांव के 30 समुह के बिहान समुह की महिलाओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा रंगोली, नारा लेखन, स्लोगन एवं कलश रैली के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।

स्वीप नोडल अधिकारी  हेमंत ठाकुर ने कार्यक्रम को संबोधित करते कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान में सभी नागरिकों की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि 7 नवंबर को होने जा रहे मतदान में भागीदार बनने  प्रेरित किया। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अपने साथ ही अपने आस-पास के सभी नागरिकगण को मतदान के लिए प्रेरित करें। साथ ही निर्वाचन कार्य में अपनी सहभागिता देने आगे आयें। 80 वर्ष के दिव्यांग, बुजुर्ग, के लिए घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट के बारे मे जागरूक करें। उन्होने वहां उपस्थित बिहान समुह की महिलाओं से कहा कि अपने आस-पास के सभी लोगों को मतदान करने हेतु प्रोत्साहित करेंगे। अपने देश के लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाने सभी को जागरूक कर मतदान दिवस को भयमुक्त एवं बिना किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करने आगे आयें। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. के.के.बंजारे, जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रियवंदा रामटेके, बीएमओ अंबागढ़ चौकी  आर.आर. ध्रुव सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!