भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने बुजुर्ग माता-पिता को कहीं घुमाने नहीं ले जा पाते। क्योंकि न तो उन्हें ऑफिस से छुट्टी मिलती है और न वो अपनी रोजमर्रा के काम से फुर्सत निकाल पाते हैं। लेकिन आपका यह काम अब IRCTC ने आसान कर दिया है।
क्योंकि भारतीय रेलवे द्वारा लाए गए इस पैकेज के जरिए आप आसानी से अपने माता- पिता को लंबे ट्रिप पर भेज सकते हैं। इसमें आपको अपने माता-पिता के रहने और खाने की चिंता भी करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि रेलवे द्वारा इसकी सारी व्यवस्था इस पैकेज में की गई है।
आपको केवल उनके लिए टिकट बुक करना है और रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट तक छोड़ना है। इसके बाद उनके रहने, खाने और घुमाने के लिए बस की तैयारी सब IRCTC करता है। इस दिवाली आप माता-पिता के लिए इन जगहों के लिए टिकट बुक करके उन्हें खास तोहफा दे सकते हैं।
ओडिशा मंदिर यात्रा
इस यात्रा के जरिए आप अपने माता-पिता को ओडिशा के मंदिरों के दर्शन करवा सकते हैं। यह पैकेज पैकेज 3 रात और 4 दिन का रहेगा। जिसमें आपको भुवनेश्वर, चिल्का, कोणार्क घुमाया जाएगा। साथ ही, आप विश्व प्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क में विश्व प्रसिद्ध सूर्य मंदिर के दर्शन कर पाएंगे।
- पैकेज का नाम- Divine Puri Tour Package
- कब से शुरू होगी यात्रा- 2 नवंबर 2023, 14 दिसंबर 2023, 25 जनवरी 2023, 17 फरवरी 2024, 15 मार्च 2024 के दिन आप ट्रैवल कर पाएंगे।
- खाना- ब्रेकफास्ट और डिनर आपको इस पैकेज में दिया जाएगा। लंच की तैयारी आप स्वयं कर सकते हैं।
- टिकट प्राइस- अकेले ट्रैवल करने पर 40,900 रुपये देने होंगे।
- दो व्यक्तियों के एक साथ ट्रैवल करने पर प्रति व्यक्ति 32,500 रुपये देने होंगे।
- तीन व्यक्तियों के एक साथ ट्रैवल पर पर प्रति व्यक्ति 31,000 रुपये देने होंगे।
8 ज्योतिर्लिंगों और शिरडी के दर्शन
इस टूर पैकेज के जरिए आप 13 दिन और 12 रात ट्रैवल कर पाएंगे। यह ट्रैवल पैकेज सबसे लंबा पैकेज है। इसमें खास तौर पर आपको केवल मंदिरों के दर्शन के लिए ही ले जाया जा रहा है।
- कहां दर्शन करने का मिलेगा मौका- इस ट्रैवल के जरिए आप द्वारकाधीश मंदिर, ओंकारेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, महाकालेश्वर, नागेश्वर, वाराणसी के काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, घृष्णेश्वर, और सोमनाथ मंदिर का दर्शन कर सकते हैं।
- कब से शुरू हो रहा है पैकेज – 25 नवंबर से शुरू होकर 7 दिसंबर तक चलने वाला है।
- टिकट फीस- अगर इस पैकेज में आपको इकोनॉमी में यात्रा करना है तो आपको प्रति व्यक्ति 21,251 रुपये देने होंगे
- स्टैंडर्ड कोच में यात्रा करने के लिए प्रति व्यक्ति 33,251 रुपये भरने होंगे।
वैष्णो देवी, हरिद्वार और मथुरा के मंदिरों में दर्शन
इस पैकेज के जरिए आप अपने माता- पिता को हरिद्वार, मथुरा और अमृतसर से लेकर वैष्णो देवी के दर्शन करवा सकते हैं।
- कहां घुमाया जाएगा- यहां उन्हें हरिद्वार, ऋषिकेश में हर की पौड़ी और गंगा आरती देखने का मौका मिलेगा। अमृतसर में स्वर्ण मंदिर और अटारी वाघा बॉर्डर घुमाया जाएगा। कटरा में माता वैष्णो देवी दर्शन होगा। मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि और वृंदावन की सैर करने का मौका मिलेगा।
- कब से शुरू होगी यात्रा- इस ट्रैवल प्लान के जरिए आप 8 रातें और 9 दिन घूम पाएंगे। यात्रा 28 अक्टूबर 2023 से शुरू होगी।
- टिकट प्राइस- अगर आप इकोनॉमी क्लास यानी स्लीपर क्लास में ट्रैवल करना चाहते हैं, तो प्रति व्यक्ति 15300 रुपये खर्च करने होंगे।
- कंफर्ट क्लास यानी 3 AC क्लास में यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 27200 रुपये देने होंगे।
- इसी तरह डीलक्स क्लास यानि 2nd AC क्लास में यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 32900 रुपये देने होंगे।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।