राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के उद्देश्य से वाहनों पर नंबर प्लेट में पद/नाम लिखे व रंगीन नंबर प्लेट, ब्लैक फिल्म, प्रेशर हॉर्न, तीन सवारी, वाहनों का कागजात नही होना, बिना सीट बेल्ट लगाये वाहन चालाने, शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों पर लगातार वाहनों की चेकिंग करने हेतु आदेश दिया गया था। जिस पर 26 अक्टूबर को थाना लालबाग पुलिस द्वारा बिना नंबर प्लेट के 01 प्रकरण, प्रेशर हॉर्न के 08 प्रकरण, ओपी तुमडीबोड़ पुलिस द्वारा प्रेशर हॉर्न के 03 प्रकरण, मौके पर कागजात पेश न करने वालों के विरूद्ध 04 प्रकरण, थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा बिना नं प्लेट के 02 प्रकरण, प्रेशर हॉर्न के 04 प्रकरण, तीन सवारी के 08 प्रकरण, बोरतलाव पुलिस द्वारा प्रेशर हॉर्न के 02 प्रकरण, बागनदी पुलिस द्वारा बिना नंबर प्लेट के 01 प्रकरण, प्रेशर हॉर्न के 08 प्रकरण, मौके पर कागजात पेश नही करने वाले 03 प्रकरण, हेड लाईट का आधा काला नही होना के 05 प्रकरण, आदेश का अव्हेलाना करने का 01 प्रकरण, थाना डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा बिना शैलेन्सर के 01 प्रकरण, आदेश का अव्हेलना करने वाले के 01 प्रकरण, ओपी मोहारा प्रेशर हॉर्न के 08 प्रकरण, थना गैंदाटोला पुलिस द्वारा मोके पर कागजात पेश नही करने वाले के 01 प्रकरण, थाना कोतवाली पुलिस द्वारा प्रेशर हॉर्न के 02 प्रकरण, मौके पर कागजात पेश नही करने वाले के 06 प्रकरण, तीन सवारी वाले 01 प्रकरण, रंगीन नंबर प्लेट के 05 प्रकरण, ओपी तुमडीबोड़ पुलिस द्वारा प्रेशर हॉर्न के 03 प्रकरण, मौके पर कागजात पेश नही करने वाले के 04 प्रकरण, ओपी सुरगी पुलिस द्वारा बिना नंबर प्लेट के 04 प्रकरण, प्रेशर हॉर्न के 02 प्रकरण मौके पर कागजात पेश नही करने वालों के 02 प्रकरण, आदेश का अव्हेला करने वाले के 03 प्रकरण, थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा प्रेशर हॉर्न के 01 प्रकरण, तीन सवारी के 08 प्रकरण, बीना सिट बेल्ट के 05 प्रकरण, यातायात शाखा रानांदगांव द्वारा बिना नंबर प्लेट के 68 प्रकरण, प्रेशर हॉर्न के 60 प्रकरण, मौके पर कागजात पेश नही करने वाले के 40 प्रकरण, तीन सवारी के 47 प्रकरण, आदेश के आव्हेला करने वाले के 02 पकरण, ब्लैक फिल्म के 02 प्रकरण, बिना सीट बेल्ट के 01 प्रकरण, नो पार्किंग के 02 प्रकरण, रिफ्टर नही लगाने वाले 01 प्रकरणों में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।