राहुल गांधी को राजनांदगांव की जनता को बताना चाहिए बीएनसी मिल क्यों नहीं खुला – मधुसूदन यादव

राजनन्दगाँव । चुनावी समय मे पिछले चुनाव की तरह राहुल गांधी फिर राजनन्दगाँव आ रहे है,तो इस बार जब वो सभा करेंगे तो उन्हें राजनन्दगाँव की जनता को बताना चाहिए कि 8 नवंबर 2018 को घोषणा पत्र जारी करते समय कहा था कि  छत्तीसगढ़ में  कांग्रेस की सरकार  बनेगी तो बंद हो चुकी बी एन सी मिल्स को प्रारंभ करेंगे।
पूर्व सांसद श्री मधुसुदन यादव ने कहा कि जनता ने उनके वायदों पर भरोसा करके छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार भी बना दी, किन्तु आपके वायदे के अनुरूप बीएनसी मिल्स नही खुला ,अब जब आप आ रहे है तो इसका जवाब भी दे कर जाना कि क्यों नही खुला ,आपने राजनंदगांव की जनता को क्यों भ्रमित किया उनसे झूठ क्यों बोला? क्योंकि राजनंदगांव की जनता अपने को ठगा महसूस कर रही है ,और उसमें भी राजनंदगांव की जनता के मर्म पर नमक छिड़कने के लिए बीएनसी मिल्स के स्थान पर जुट उधोग स्थापित करने की घोषणा की वह भी नही हो सका इसलिए राहुल गांधी और भपेश बघेल को राजनंदगांव की जनता से माफी मांगते हुए स्पस्टीकरण देना होगा कि उन्होंने झूठा वायदा क्या वोट प्राप्त करने के लिए किया था ।
श्री यादव ने कहा कि वर्षो तक राजनंदगांव की जनता को कांग्रेस के लोग बीएनसी मिल्स के बंद होने के कारणों को लेकर भ्रमित करते रहे है सत्य को उन्होंने कभी बताया नही ,आप आ रहे है तो सत्य को आपके सामने मैं उजागर करता हूँ ताकि आप लोग भ्रमित करना छोड़ दे,श्री यादव ने कहा कि राज्यसभा में मोतीलाल वोरा जी का प्रश्न क्रमांक 2294 दिनांक 9 दिसंबर 2009 में  तत्कालीन वस्त्र मंत्रालय पानाबाक़ी लक्ष्मी ने जानकारी दी थी कि मनमोहन सिंह जी के वित्त मंत्री रहते और नरसिम्हाराव जी के प्रधानमंत्री काल मे एक बीआईएफआर पालिसी बनाई गई थी जिसके तहत एनटीपीसी के रुग्ण एवम बीमार उधोगों को आर्थिक सहायता देकर उनका पुनरुद्धार किया जाए और उस आर्थिक सहायता के बावजूद भी यदि कोई मिल्स घाटे में रहे तो उसे हमेशा के लिए बंद कर दिया जाए, इसी पालिसी  के तहत राजनंदगांव की बीएनसी मिल्स समेत देश की 78 एनटीपीसी की मिल्स को बंद करने का निर्णय लिया गया जिसमे छत्तीसगरढ़ समेत तत्कालीन मध्यप्रदेश में उज्जैन और इंदौर की भी एनटीपीसी के मिल्स को बंद कर दिया गया।
श्री यादव ने कहा कि एनटीपीसी की मिल्स कांग्रेस की नीतियों के कारण केंद्र में राज्य में दिग्विजयसिंह की सरकार के रहते बंद किया गया कभी दिग्विजयसिंह या जिले के कांग्रेस नेताओं ने विरोध नही किया ,सबसे बड़ी बात डॉ रमन सिंह 1998 से 2003 तक केंद्रीय उधोग मंत्री जरूर रहे किन्तु एनटीपीसी सहित बीएनसी मिल्स को बंद करने की सम्पूर्ण कार्यवाही पहले ही कर दी गई थी और बीआईएफआर की नीतियों के तहत एक बार निर्णय लिए जाने के बाद किसी भी बंद मिल्स को किसी भी परिस्थितियों में प्रारम्भ नही किया जा सकता था इसी कारण  बीएनसी मिल्स समेत बंद किये गए 72मिल्स में से एक भी मिल्स को प्रारम्भ नही किया जा सका।
श्री यादव ने कहा कि बीएनसी मिल्स के बंद होने के इस कारण को राहुल गांधी राज्यसभा के वेबसाइट में जा कर देख सकते है यह एक सार्वजनिक दस्तावेज है अब राहुल गांधी किन नियमों के तहत जा कर बीएनसी मिल्स को खोलने का वायदा किये थे उसको भी स्पष्ट करे अथवा क्या वे चुनावी लाभ के लिए किसी भी तरह की अव्यवहारिक घोषणा करते है ,जरूर स्पष्ट करना चाहिए और इसके बावजूद बीएनसी मिल्स पर किसी भी तरह की सार्वजनिक बहस करने की आवश्यकता है तो वे पूरे दस्तावेज के साथ हर समय उपलब्ध है ,वो बहस कर ले ,ताकि दूध के दूध और पानी अलग हो सके।

error: Content is protected !!